तुम जीत गए मेरे पिया जी
तुम जीत गए मेरे पिया जी
लो मैं तुमसे हार गयी
अपना तन मन अपना जीवन
सब तुम पर वार गयी
और कुछ आँख ना देखना चाहे
बस तेरी ही सूरत निहार गयी
तुम जीत गए.......
तुझे याद करना ही वन्दना मेरी
लो मैं जीवन संवार गयी
तुम जीत गए.......
तुम कितने सुंदर हो पिया जी
अब मैं नज़र उतार गयी
तुम जीत गए.........
तुमहें बिसारे पल नहीं कटे मेरा
लो मैं खुद को बिसार गयी
तुम जीत गए..........
तुम जीतो अब मेरे पिया जी
हर जन्म मैं तुमसे हार गयी
तुम जीत गए..........
Comments
Post a Comment