तेरे विछोड़े मैं मर जाना
तेरे विछोड़े मैं मर जाणा
आजा मेरी खबर ले शामा
तेरे बिना मैं नहीं रह पाणा
तेरे विछोड़े......
क्यों भुल बैठा मेरे साइयां
नाल तेरे मैं प्रीतां पाइयाँ
नाम तेरे मैं सब कर जाणा
तेरे विछोड़े........
तू मेरी रूह दा सच्चा साईं
तेरे नाल मेरी प्रीत है तां ही
तेरी प्रीत नाम मैं तर जाणा
तेरे विछोड़े.........
नहीं कोई होर हुण मेरा टिकाना
तैनू छड् किसे कोल नहीं जाणा
तेरे बूहे ते सिर मैं झुकाणा
तेरे विछोड़े..........
Comments
Post a Comment