दीवाना बना दिया है
दीवाना बना दिया है
तेरी याद ने कन्हैया
अब मेरे पास क्या है
दर्द अश्क़ और आहें
और मुझको क्या दिया है
तेरी याद ने कन्हैया
इक बार तो देख ले तू
हाय दिल के जख़्म मेरे
देख कैसे जी रही हूँ
मोहन बिना मैं तेरे
ये क्या सिला दिया है
तेरी याद ने कन्हैया
दीवाना बना दिया है
तेरी याद ने कन्हैया
बस तेरा नाम याद है
दुनिया को है भुलाया
अपना वजूद ना रहा
और तेरा पता ना पाया
ये क्या हशर किया है
तेरी याद ने कन्हैया
दीवाना बना दिया है
तेरी याद ने कन्हैया
तेरी चौखट को मैं छोड़ूँ
नहीं मुमकिन मेरे साहिब
तू ही तू रहा है मुझमें
मेरा ना कुछ रहा अब
मुझे ऐसे मिटा दिया है
तेरी याद ने कन्हैया
दीवाना बना दिया है
तेरी याद ने कन्हैया
Comments
Post a Comment