दर्द हूँ गम हूँ
दर्द हूँ
गम हूँ
अश्क़ हूँ मैं
अच्छा हो तन्हा ही रहूँ मैं
अश्क़ बहते रहें
दर्द कहते रहें
पीने दो मुझे
यूँ ही जीने दो मुझे
तन्हाई है
रुस्वाई है
यूँ ही रहना है
कुछ न कहना है
चिंगारी है
हमारी है
भड़कने दो
यूँ ही तड़पने दो
इश्क़ नहीं
अश्क़ सही
कुछ तो मिला
फिर क्या गिला
यही आरज़ू रहे
बस तू ही तू रहे
मुझको मिटा दे यार
यही ज़ुस्तज़ु रहे
Comments
Post a Comment