अपनी ठकुरानी राधे जू
अपनी ठुकरानी राधे जू हमको क्या काम जमाने से
कंगाल हैँ हम तेरे नाम बिना हमको बस नाम खजाने दे
मेरा धन तुम ब्रजरानी हो इस जग से मुझे अब क्या लेना
तेरे दर की मैं भिखारिन हूँ मुझे तेरे नाम का धन लेना
हो जाये तुमसे प्रेम मेरा मुझे तुमसे प्रेम निभाने दे
अपनी ठुकरानी राधे जू हमको क्या काम जमाने से
कंगाल हैँ हम तेरे नाम बिना हमको बस नाम खजाने दे
तेरे दर की चाकर बन जाऊँ मुझको किशोरी अपनाना
सारे जग से मुझको प्यारा लगे श्री राधे तेरा बरसाना
कभी चरणों में थोड़ी जगह मिले मुझे बरसाने रह जाने दे
अपनी ठुकरानी राधे जू हमको क्या काम जमाने से
कंगाल हैँ हम तेरे नाम बिना हमको बस नाम खजाने दे
तेरा नाम जो ले जुबां से अपनी मुझको वो प्यारा लगता है
तेरा बरसाना मुझे श्यामा जन्नत का नज़ारा लगता है
कोई रोके ना कोई टोके ना मुझको तेरा नाम ही गाने दे
अपनी ठुकरानी राधे जू हमको क्या काम जमाने से
कंगाल हैँ हम तेरे नाम बिना हमको बस नाम खजाने दे
Comments
Post a Comment