दासी तिहारी
काहे बिसराये श्यामा तुम अधमन को ।
तुम बिन चैन नहीं होय मन को ।।
दासी रखिहौ श्यामा विलम्ब ना कीजौ ।
श्यामा मोहे निज शरण माँहि लीजो ।।
मुख ना फेरिहो मेरी प्राणधन श्यामा ।
मोहे बस युगल चरण बिसरामा ।।
मेरो धन तुम्हीं मेरे युगल किशोर ।
सुनिहौ दासी तिहारी करे निहौर ।।
Comments
Post a Comment