तुझे इश्क़ करना प्यारे
तुझसे इश्क़ करना प्यारे है तेरी ही इनायत
अब हो गया है प्यारे हूँ तेरी ही अमानत
तुझसे इश्क़.......
मदहोश हो रही हूँ ऐसा इश्क़ है तेरा
सब तेरा हो गया अब बाक़ी न रहा मेरा
तुमने जो मुझको चाहा तो मुझको आई चाहत
तुझसे इश्क़ करना.......
अब यूँ ही पास रखना नहीं मुझसे दूर होना
मुझे तेरा साथ पाकर नहीं है मगरूर होना
तेरा इश्क़ ही प्यारे बन गया मेरी इबादत
तुझसे इश्क़ करना........
तेरी रहमतों को पाकर अब मैं लगी हूँ जीने
मदहोश हो रही हूँ लगी ऐसी मय को पीने
बेसबब इश्क़ करना प्यारे है अब मेरी हसरत
तुझसे इश्क़ करना........
Comments
Post a Comment