एक यही वर चाहूँ

एक यही वर चाहूँ नाथ मोरे श्यामाश्याम ही गाऊँ
युगल चरणन की रति दीजो युगल सेवा को पाऊँ
रसना सों कछु और न उच्चरुं युगल नाम ही गाऊँ
युगल नाम ही होय साँचो धन निर्धन न रह जाऊँ
नाथ सुनियो मेरो अर्जी तुम सों बस अर्ज सुनाऊँ
युगल रहें समाय नैन कोर माँहिं चरणन सेवा पाऊँ

Comments

Popular posts from this blog

भोरी सखी भाव रस

घुंघरू 2

यूँ तो सुकून