श्रीकृष्ण चैतन्य

व्याकुल हृदय की पीर चैतन्य
कृष्ण मिलन अधीर चैतन्य

भक्ति का उन्माद चैतन्य
राधाभाव आस्वाद चैतन्य

कृष्ण प्रेम तरँग चैतन्य
संकीर्तन का रंग चैतन्य

परम् प्रेम वितरक चैतन्य
प्रिया भाव भावक चैतन्य

मेरे प्राण आधार चैतन्य
युगल रूप को सार चैतन्य

नमन नित्य चरणार चैतन्य
प्रेम रूप अवतार चैतन्य

Comments

Popular posts from this blog

भोरी सखी भाव रस

घुंघरू 2

यूँ तो सुकून