तुम करुणानिधान लाडली
तुम करुणानिधान लाडली काहे दीन्हीं बिसार
दीन जनन की तुम्हीं स्वामिनी है तेरो आधार
श्यामा अपनी शरण में लीजो नित तेरे गुण गाऊँ
जिस विधि रीझै मेरी किशोरी उस विधि आन मनाऊँ
तेरे महलन की करूँ चाकरी नित नित करूँ बुहार
तुम करुणानिधान लाडली काहे दीन्हीं बिसार
दीन जनन की तुम्हीं स्वामिनी है तेरो आधार
देरी करो ना अबहुँ किशोरी काटो मेरे भव बन्धन
नैनन नीर बहाऊँ लाडली सुनो मेरा नित्य क्रन्दन
राधा नाम ही मेरा धन है मोहे खारा लगे संसार
तुम करुणानिधान लाडली काहे दीन्हीं बिसार
दीन जनन की तुम्हीं स्वामिनी है तेरो आधार
तुम करुणा आधार लाडली कौन कमी तेरे द्वारे
दासी को भिक्षा दे दीजौ देखूं आँचल पसारे
हर याचक को प्रेम धन दीन्हा जो भी पड़ा तेरे द्वार
तुम करुणानिधान लाडली काहे दीन्हीं बिसार
दीन जनन की तुम्हीं स्वामिनी है तेरो आधार
Comments
Post a Comment