एक बार कह दो
इश्क़ करने वाले बहुत मिले तुमको साहिब
यहां तो शिकवे की बरसात पाओगे
रहने दो मुझे हो चुका यक़ीन साहिब
मेरी गली तुम अब नहीं आओगे
एक बात कह दो मुझे जुबान से
तुम मेरा इंतज़ार मत करना
ना खोना सुकून अपने दिल का
तुम इसे और बेकरार मत करना
कैसे भी दिल पर पत्थर रख लेंगे
एक बार तो दिल की बात कहो
कब आओगे इतना ही बता दो
दिल को थोड़ी तस्सली तो हो
अब सुकून तेरी महफ़िल के बिना
बता और कहाँ पाएँ हम
दिल तो खो गया गली में तेरी
अब दर छोड़ तेरा कहाँ जाएं हम
Comments
Post a Comment