श्यामा तेरा बरसाना
श्यामा तेरा बरसाना ही मेरा ठिकाना है
मुझे छोड़ जगत सारा बरसाने आना है
श्यामा तेरा बरसाना ......
तेरे बरसाने में श्यामा मुझे मोर बना लेना
तुझे नाच रिझाऊँ मैं चित चोर बना लेना
जैसे खुश हो मेरी श्यामा वैसे बन जाना है
श्यामा तेरा बरसाना ही मेरा ठिकाना है
मुझे छोड़ जगत सारा बरसाने आना है
श्यामा तेरा बरसाना ......
कोई लता पता ही श्यामा मोहे चाहे बना लेना
राधा राधा सदा गाऊँ बरसाने बसा लेना
मुझे बनकर ब्रज रज ही तुझे शीश झुकाना है
श्यामा तेरा बरसाना ही मेरा ठिकाना है
मुझे छोड़ जगत सारा बरसाने आना है
श्यामा तेरा बरसाना ......
राधा राधा ही गाऊँ मैं ऐसे रसना बने मेरी
पल भर भी ना बिसरूँ मैं श्यामा याद कभी तेरी
राधा नाम ही अब मुझको सुनना और सुनाना है
श्यामा तेरा बरसाना ही मेरा ठिकाना है
मुझे छोड़ जगत सारा बरसाने आना है
श्यामा तेरा बरसाना ......
ये भी तेरी कृपा श्यामा जो तेरा नाम ही गाया है
ये भी तेरी ही रहमत है जो जन्म ये पाया है
हूँ तेरी ही मैं श्यामा तेरी ही रह जाना है
श्यामा तेरा बरसाना ही मेरा ठिकाना है
मुझे छोड़ जगत सारा बरसाने आना है
श्यामा तेरा बरसाना ......
इतनी कृपा करो श्यामा मोहे राधा नाम देना
कोई सेवा मिला श्यामा दासी निज कर लेना
राधे तेरे चरणों में ही मुझे सब सुख पाना है
श्यामा तेरा बरसाना ही मेरा ठिकाना है
मुझे छोड़ जगत सारा बरसाने आना है
श्यामा तेरा बरसाना ......
Comments
Post a Comment