तुम बिन कौन लाडली
तुम बिन कौन लाडली मेरो !
लाडली मोसों आँख न फेरो !!
अपनी शरण में लाडली रखयो !
तुम बिन जीवन घोर अंधेरो !!
काटो भव के बन्धन मेरी श्यामा !
मोह माया ममता ने मोहे घेरो !!
रख लीन्हों मोहे शरण अपनी !
मोसों दया दृष्टि नहीं फेरो !!
द्वार तज कित जाऊँ लाडली !
और जगत में कोय ना मेरो !!
किस विधि श्यामा तोहे पुकारूँ !
आन मिलो समय गयो बहुतेरों !!
Comments
Post a Comment