राधा नाम में बसे
राधे नाम में बसे है राधा
श्याम नाम में बसे हैं श्याम
श्यामाश्याम भज रे मन मेरे
नाम रूप में बसे श्यामाश्याम
भेद नहीं कोय नाम और नामी में
कह गए कोटि संत ये निष्काम
जिव्हा पर रहे नाम सदा ही
नाम रूप में बसे श्यामाश्याम
मत कर संशय संत वाणी पर
सञ्चित करले धन ये परम् नाम
व्यर्थ जीवन कहीँ चला न जाए
नाम रूप में बसे श्यामाश्याम
करो कृपा की कोर युगल मेरे
जिव्हा से नहीं बिसरे तेरो नाम
संग रहना सरकार सदा मेरे
नाम रूप में बसे श्यामाश्याम
Comments
Post a Comment