तुम्हारा ही इंतज़ार
तुम चाहते हो मुझे
मुझसे प्रेम है
क्या ये सच है
महसूस करती हूँ
कांपने लगती हूँ
तुम हो यहीँ कहीँ
तुम हो पास में
यूँ लगे अभी छुए हो
तुम्हारा एहसास हुआ
छुपते क्यों हो
आओ सामने आओ
तुम देख रहे मुझे
मुझे भी देखना है
तुम्हें प्रेम है मुझसे
तो आओ ना
आते क्यों नहीँ
बस एक बार
दिल है बेकरार
रूह करती है पुकार
तुम्हारा ही इंतज़ार
तुम्हारा ही इंतज़ार
Comments
Post a Comment