तेरे इश्क़ में मज़ा है

तेरे इश्क़ में मज़ा है
और तड़प में भी स्वाद है
जिसने ये भी ना देखा
जिंदगी ही बर्बाद है

और जिसे भी इश्क़ होगा
किसी काम का ना रहेगा
फिर भी जुस्तजू तेरी ही
होना मुझे बर्बाद है

हाँ मुझे बर्बाद कर दो
ले जाओ मेरी मैं को
फिर तुम ही तुम रहोगे
ऐसे होना आबाद है

ऐसी फिर जिंदगी देना
की तुझे इक पल न भूलूं
पल पल हो नाम तेरा
पल पल ही तेरी याद है

Comments

Popular posts from this blog

भोरी सखी भाव रस

घुंघरू 2

यूँ तो सुकून