तेरी आँखों में
तेरी आँखों में अक्स किसी और का है
कोई तुझमें है जी रहा चेहरा किसी और का है
तेरी हर साँस भी उसके नाम से चलती है
सीने में धड़क रहा जो दिल किसी और का है
तेरी आँखों में.......
तू भी तू नहीं कोई और ही जी रहा तुमको
आँखों से बहता है जो अश्क़ किसी और का है
तेरी आँखों में .........
जानती हूँ तुम जुदा हो नहीं सकते कभी
तुम उसमें हो वो तुम में नाम किसी और का है
तेरी आँखों में .........
यही तो इश्क़ की पहचान सच्ची होती है
बेखुदी सी रहती है जाम किसी और का है
तेरी आँखों में अक्स किसी और का है
कोई तुझमें है जी रहा चेहरा किसी और का है
Comments
Post a Comment